Sunday, 13 August 2023

Kitchen Cleaning Tips: बरसात के मौसम में रसोई से जिद्दी छोटी-छोटी मक्खियों से है परेशान तो ये करें काम, खाना रहेगा हाइजीन

 


Kitchen Cleaning Tips: अक्सर हमारे किचन में रखे फलों और खाने के ऊपर छोटी-छोटी मक्खियां मंडराने लगती हैं। इन मक्खियों को भुनगे कहते हैं छोटे आकार के होते हैं। ये घर में रखे फलों के ऊपर उड़ते नजर आते हैं। यह न सिर्फ फलों में बल्कि किचन में रखे Housewife Escort Service in Udaipur हर सामान पर लग जाते हैं, जो बहुत ही अन हाइजीन होते हैं। वैसे तो ये कीड़े किसी भी मौसम पनप सकते हैं, लेकिन बरसात के मौसम में इनकी संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में किचन की सफाई करना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं कि आप ऐसा क्या करें कि इन छोटे छोटे भुनगो से छुटकारा पा सकें। 


क्या होते हैं भुनगे और ये कैसे पनपते हैं?

आपको बता दें कि, भुनगे को फ्रूट फ्लाई के नाम से भी जाना जाता है जो खाने और फलों पर पनपते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ये सड़े हुए खाने पर लगते हैं। यह  Housewife Escort Agency in Udaipur न सिर्फ फलों पर बल्कि ऑर्गेनिक मटेरियल्स वाली जगहों पर भी पैदा हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि किचन की समय-समय पर सफाई की जाए और साथ ही बाथरूम की भी सफाई करें क्योंकि ये वहां पर भी पनप जाते हैं।


कैसे भगाएं इन जिद्दी भुनगो को?

1.फलों को नमी वाली जगह से रखें दूर

आपको बता दें कि इस मौसम में हवा में नमी बनी रहती है। ऐसे में फलों और सब्जियों पर भुनगे मंडराना आम बात है। अगर आपके घर में भी भुनगे आ गए हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि फलों और सब्जियों को नमी वाली जगह से दूर रखें।


2.एल्युमिनियम फॉयल में नीम का तेल लगाकर फलों को करें कवर

फलों को भुनगो से बचाने के लिए और उन्हें  Udaipur Housewife Escorts हाइजीन बनाए रखने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल से फलों को कवर करें और ऊपर से नीम का तेल लगाएं। कहा जाता है कि नीम की खुशबू से भुनगे दूर भागते हैं।


3.दालचीनी पाउडर का छिड़काव करें 

दालचीनी के इस्तेमाल से आप भुनगे से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल करना है। High-Class Housewife Escort Service in Udaipur के ऊपर दालचीनी का छिड़काव करें और फिर कपड़ा रखकर फलों को स्टोर करें।


No comments:

Post a Comment

Health Tips: क्या आपका बच्चा भी चिप्स, कैंडी, बर्गर और पिज्जा ज्यादा खाता है ? तो बस ये 5 टिप्स फॉलो करें हेल्दी खाने की आदत डालेंगे

  Health Tips:  भाग-दौड़ की खराब जीवनशैली के कारण कई तरह की बीमारियां हमारे शरीर में प्रवेश कर जाती हैं। खराब खान-पान का असर बच्चों के साथ-स...