Germany Youth Avoid Drink: पारिवारिक मुलाकातें हों या दोस्तों के साथ बाहर जाना, कई लोगों के लिए शराब ऐसे मौकों का अहम हिस्सा है। मगर जेनरेशन जी, यानी 1995 से 2010 के बीच पैदा हुई पीढ़ी में से कई शराब से दूरी रख रहे हैं। क्या है इस बदलाव Independent Housewife in Udaipur की वजह?क्या जेन जी की शराब में कम दिलचस्पी है? क्या इस पीढ़ी के युवाओं में शराब ना पीने, या शराब कम पीने का चलन जोर पकड़ रहा है?
बिंज ड्रिंकिंग सर्वे में होता गया कम
2014 में बिंज ड्रिंकिंग पर सर्वे हुआ था जिसमें 12 से 17 एज ग्रुप के 21 फीसद युवाओं ने कहा था कि सप्ताह में एक बार वो जमकर शराब पीते हैं। लेकिन 2021 में यह आंकड़ा घटकर 9 Celebrity Escort
Service in Udaipur फीसद हो गया है। 18 से 25 एज ग्रुप में यह आकंड़ा भी कम है। 2004 में 44 फीसद युवा शराब पीते थे लेकिन 2021 में यह 32 फीसद रह गया है। बता दें कि किसी पार्टी में पांच ड्रिंक लेने को बिंज ड्रिंकिंग कहते हैं।
सोशल मीडिया का असर
जर्मनी में 1995 से 2010 के बीच पैदा पीढ़ी को जेन जी या जूमर्स कहते हैं। वहीं 1980 से 1994 के बीच पैदा पीढ़ी को मिलेनियल कहते हैं। अच्छी बात यह है कि दोनों पीढ़ियों में शराब का सेवन Udaipur Celebrity
Escorts Service कम हुआ है लेकिन मिलेनियल की तुलना में जेन जी में गिरावट आई है। अब इसके पीछे की वजह के बारे में वहां के समाजशास्त्री कहते हैं कि सोशल मीडिया पर शराब के नशे लोगों के अभद्र और अशोभनीय व्यवहार से युवाओं की सोच में अहम बदलाव आया है।
No comments:
Post a Comment